इटखोरी. सावन माह शुरू होते ही इटखोरी समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर माहौल भक्तिमय हो चुका है. कांवरियों का जत्था मां भद्रकाली मंदिर परिसर स्थित सहस्त्रशिवलिंगम का जलाभिषेक करने आने लगे हैं. पूरा परिसर हर-हर महादेव व बोल बम के जयघोष से गूंजने लगे हैं. सावन के पहले दिन शुक्रवार को सैकड़ों कांवरियों ने मां भद्रकाली के दर्शन किये. वहीं 1008 सहस्त्रशिवलिंगम पर जलाभिषेक किया. कई लोग बैद्यनाथधाम जाने से पहले वहां दर्शन किया और प्रस्थान किये. सहस्त्रशिवलिंगम पर जलाभिषेक करने के लिए शिवभक्तों की भीड़ लगी रही. पुजारी दीपक गिरी हिंदुस्तानी ने कहा कि सावन माह के महत्व को देखते हुए शिवभक्तों की भीड़ बढ़ गयी है. उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए अनुशासित तरीके से प्रवेश कराया जाता है. शिवभक्तों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इधर, अन्य शिवालयों में भी भक्तों की भीड़ उमड़ी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है