Jharkhand Crime: चतरा, दीनबंधु/तसलीम-झारखंड की चतरा पुलिस ने शहर के चर्चित अंकित गुप्ता हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन सगे भाइयों समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही हत्या में प्रयुक्त लाठी और चाकू को बरामद किया है. गिरफ्तार लोगों में नयकी तालाब निवासी सुशांत कुमार, सुमित कुमार, सौरभ कुमार (तीनों के पिता-सुरेश साव), मिलेश कुमार (पिता-स्व. मनोज साव) और डाढ़ा गांव निवासी विष्णु कुमार शामिल हैं. सुशांत की पिटाई का बदला लेने के लिए अंकित की हत्या की हत्या की गयी थी. यह जानकारी एएसपी अभियान रित्विक श्रीवास्तव ने मंगलवार को सदर थाना परिसर में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.
एसआईटी से पांच आरोपियों को दबोच लिया
एएसपी अभियान रित्विक श्रीवास्तव ने कहा कि 20 मार्च की रात करीब 8 बजे चतरा मेन रोड स्थित पत्थलदास मंदिर के पास दीभा मोहल्ला निवासी अंकित गुप्ता (पिता-संतोष गुप्ता) को कुछ अपराधियों ने जान मारने की नीयत से लाठी-डंडे और चाकू से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इलाज के दौरान 21 मार्च की सुबह रांची (रिम्स) में मौत हो गयी थी. इस मामले के खुलासे को लेकर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय ने एसआईटी का गठन किया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या की घटना में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
मारपीट का बदला लेने के लिए जान से मार डाला
गिरफ्तार सुशांत ने पुलिस को बताया कि सरस्वती पूजा के समय उसे दीभा मोहल्ले में अंकित कुमार एवं अन्य ने काफी पीटा था. मारपीट के बाद घरवाले और दोस्तों द्वारा उसे बार-बार यह कहकर शर्मिंदा किया जाता था कि बार-बार मार खाकर आ जाते हो. इस कारण आवेश में उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. एएसपी ने कहा कि इस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. अविलंब सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
एसआईटी में ये अधिकारी थे शामिल
एसआईटी में एएसपी अभियान के अलावा चतरा एसडीपीओ संदीप सुमन, प्रशिक्षु डीएसपी वसीम रजा, सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक कुमार गौतम, मनीष कुमार, अभय कुमार व कई जिला बल के जवान शामिल थे.
ये भी पढ़ें: झारखंड पंचायती राज अधिनियम में हो संशोधन, विधायकों के लिए PESA पर हो कार्यशाला, महासभा को मंत्री ने दिया ये आश्वासन
ये भी पढ़ें: Rajan Ji Maharaj Katha: झारखंड आ रहे राजन जी महाराज, हफ्तेभर श्रीराम कथा का रसपान करेंगे श्रद्धालु