प्रतापपुर. प्रखंड के घोरीघाट पंचायत स्थित झरना गांव स्थित नाला पर पुलिया नहीं रहने के कारण बरसात के दिनो में यह गांव टापू में तब्दील हो जाता है. इस नाला से हमेशा पानी बहता रहता है. गांव तक कोई भी वाहन नहीं पहुंच पाने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पानी अधिक होने के कारण शिक्षक के साथ-साथ बच्चे भी स्कूल नहीं जा पाते हैं. आपातकालीन स्थिति में नाला में पानी रहने के बावजूद जान जोखिम में डाल कर लोग नाला को पार करते हैं, जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. ग्रामीण सुनील यादव ने कहा कि नाला पर पुलिया नहीं बनने से सबसे अधिक परेशानी बरसात के दिनों में होती है. दूसरे गांवों व प्रखंड मुख्यालय से संपर्क कट जाता है. ग्रामीण सुनील यादव, विजय यादव, मनोज यादव, रवींद्र यादव, अर्जुन भारती, उमेश यादव, अखिलेश यादव, राजकुमार यादव आदि ने बताया कि लंबे समय से नाला पर पुलिया निर्माण की मांग जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों से की गयी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. लोगो ने उपायुक्त से नाला पर पुलिया निर्माण कराने की मांग की. मुखिया रीना देवी ने कहा कि पुलिया निर्माण को लेकर ग्राम सभा कर डीएमएफटी के लिए जिला को भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है