सिमरिया. डाक बंगला परिसर में सोमवार को झामुमो कार्यकर्ताओं ने हूल दिवस मनाया. कार्यक्रम में जिला सचिव चंद्रदेव प्रसाद व जिला उपाध्यक्ष पुरन राम उपस्थित थे. इस दौरान स्वतंत्रता सेनानी सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फुलो-झानो को याद किया गया. उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये. प्रखंड अध्यक्ष रमन साहू ने सिदो-कान्हू को झारखंड का महान स्वतंत्रता सेनानी बताया. कहा कि वीर शहीदों ने भारत की आजादी के लिए सशक्त आंदोलन छेड़ी थी. अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिये थे. संताल का अंग्रेजों के खिलाफ यह एक बड़ा विद्रोह था, जिसने अंग्रेजों की नीतियां और सामंतवादी प्रथा पर कड़ा प्रहार किया. दोनों भाई इस संघर्ष में शहीद हो गये, लेकिन उनका यह बलिदान हमेशा के लिए अमर हो गया. मौके पर प्रखंड सचिव भूपेंद्र ठाकुर, मालेश्वर साहू, घनश्याम साहू, संतोष सिंह, हीरो सिंह श्रीकांत पांडेय, दुर्गेश पासवान, प्रदीप राम, इकरामुल हक, दिनेश साहू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है