23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकार होंगे सम्मानित

द प्रेस क्लब जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक रविवार को गंदौरी मंदिर स्थित कार्यालय में हुई.

25 सीएच 18- बैठक में उपस्थित पत्रकार. चतरा. द प्रेस क्लब जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक रविवार को गंदौरी मंदिर स्थित कार्यालय में हुई. जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष विपिन सिंह व संचालन सचिव जितेंद्र तिवारी ने किया. बैठक में कई प्रस्ताव पारित किये गये. जिसमें प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारो को क्लब का सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया. इसे लेकर सदस्यता समीक्षा समिति का गठन किया गया. जिसमें ठाकुर धीरेंद्र प्रसाद, नौशाद आलम, दीनबंधू, प्रवीण रस्तोगी, चंद्रेश शर्मा, संजीत मिश्रा शामिल है. रिक्त पड़े कोषाध्यक्ष पद पर सत्येंद्र मित्तल का चयन किया गया. साथ ही ऐसे विशिष्ट व गणमान्य लोग जो क्लब के एसोसिएट मेंबर बनने के लिए इच्छुक है, उन्हें अगले माह कार्यक्रम आयोजित कर सदस्यता दी जायेगी. साथ ही समारोह में सम्मानित किया जायेगा. 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों द्वारा न्यूज, फोटो प्रदर्शनी की जायेगी. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनी लगानेवाले पत्रकारों को पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जायेगा. इसके चयन को लेकर कमेटी बनायी गयी. खबर छापने के बाद एक अधिवक्ता के द्वारा पत्रकारो को लीगल नोटिस देने पर नाराजगी व्यक्त की गयी. इसकी शिकायत बार एसोसिएशन के अध्यक्ष से की जायेगी. कुंदा में समचार संकलन के लिए गये पत्रकार लगाये गये आरोपो की चर्चा की गयी. मौके पर नवीन पांडेय, उपाध्यक्ष परमानंद आर्य, जितेंद्र कुमार, अभिमन्यु सिंह उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel