सिमरिया. किसान भवन में शनिवार को झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा की बैठक शिवशंकर यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला कमेटी का गठन किया गया, जिसमें कैलाश सिंह को जिलाध्यक्ष चुना गया. जिला सचिव सुगन साव, सह सचिव राजेंद्र प्रसाद कसेरा, कोषाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मित्तल, प्रवक्ता राज किशोर कमल उर्फ़ पिंकू, मीडिया सेल प्रभारी कमलापति पांडेय उर्फ बबलू दुबे, उपसचिव मो माजिद, उपाध्यक्ष शिव शंकर यादव, दिनेश कुमार पांडेय, अशोक साव, संतोष नायक, राकेश यादव, कालेश्वर कुशवाहा, भीमसेन साहू, उषा देवी और जैतून निशा बनाये गये. कार्यकारिणी के सदस्य बलदेव साव, गणेश राणा, सुनील कुमार, खिरु महतो, महेश साहू, अरुण राम, ललित राम, राजकुमार पासवान, जय नारायण प्रसाद, प्रभु साव,बैरिया देवी, शांति देवी, कुंती देवी आदि हाेगे. संचालन सुरेश साव ने किया. इस अवसर पर राजकुमार राम सहित आंदोलनकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है