26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा

चतरा के हसबो में श्रीरूद्र सह ग्राम देवी प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ शुरू

चतरा के हसबो में श्रीरूद्र सह ग्राम देवी प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ शुरू चतरा. सदर प्रखंड के हसबो गांव में सात दिवसीय श्रीरूद्र सह ग्राम देवी प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर शनिवार को कलश यात्रा निकाली गयी. गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में 1151 श्रद्धालु शामिल हुए. कलश यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जनार्दन पासवान, जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, जिप सदस्य चंद्रदेव गोप समेत काफी संख्या में लोग शामिल हुए. कलश यात्रा विभिन्न क्षेत्रोे से होती हुई सिलदाग नदी के तट पर पहुंची, जहां आचार्य बद्रीनाथ तिवारी व सुरेंद्र तिवारी ने पूजा-अर्चना की. इसके पश्चात कलश में जल भरा गया. यहां से सभी श्रद्धालु पुन: महायज्ञ स्थल पहुंचे, जहां विधि-विधान से कलश स्थापित किया गया. श्री भोले शंकर, ग्राम देवी व बजरंग बली के नवनिर्मित मंदिर में शिव परिवार ग्राम देवी के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महायज्ञ का आयोजन किया गया है. यज्ञाचार्य स्वामी 1008 श्री राघव प्रपणाचार्य जी महाराज ने कहा कि यज्ञ करने से गांव में सुख, शांति व समृद्धि की प्राप्ति होती है. यज्ञ के संरक्षक नरेश सिंह ने कहा कि यज्ञ 17 से 23 मई तक चलेगा. यज्ञ में अयोध्या, बनारस से प्रवचनकर्ता पहुंच रहे हैं. शाम को भजन, कीर्तन, प्रवचन, कृष्णलीला का कार्यक्रम किया जायेगा. प्रतिदिन भंडारा का भी आयोजन किया गया है. कलश यात्रा में सांसद पुत्र नीतेश कुमार, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, मुखिया पति रतन कुमार सिंह, पूर्व मुखिया मिथिलेश सिंह, सेवानिवृत शिक्षक नरसिंह सिंह, शिवशंकर सिंह, विवेक सिंह, विनोद सिंह, आशीष सिंह, अरूण सिंह, यज्ञ समिति के अध्यक्ष ग्यास सिंह, सचिव हीरा राणा समेत कई शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel