25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नक्सल गतिविधि पर रखें नजर: एसपी

एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने गुरुवार को पुलिसलाइन स्थित कांफ्रेंस हॉल में क्राइम मीटिंग की.

चतरा. एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने गुरुवार को पुलिसलाइन स्थित कांफ्रेंस हॉल में क्राइम मीटिंग की. मीटिंग में सभी एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित हुए. इस दौरान एसपी ने सभी से उनके क्षेत्र में होनेवाले कांडों की समीक्षा की. साथ ही हाल में घटित घटनाओं की समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिये. एसपी ने नक्सल गतिविधि पर नजर रखने व ऑपरेशन चलाने का निर्देश दिया. वहीं लंबित कांडों का निष्पादन करने को कहा. कहा कि कांडों के निष्पादन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. एसपी ने लंबित वारंट का तामिला, असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया. वहीं मादक पदार्थ अफीम, ब्राउन शुगर व अन्य के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने, लूट व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने, शहर में साइरन वाली बाइक चलाने, वाहन चेकिंग अभियान आदि के निर्देश दिये. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों से थाना पहुंचनेवाले फरियादियों से अच्छा व्यवहार करने की बात कही. फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. मौके पर चतरा एसडीपीओ संदीप सुमन, सिमरिया एसडीपीओ शुभम कुमार खंडेलवाल, टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार, डीएसपी मुख्यालय अमिता लकड़ा, पुलिस निरीक्षक सनोज कुमार, अमरदीप कुमार, अनिल उरांव, सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार, हंटरगंज थाना प्रभारी प्रभात कुमार, राजपुर थाना प्रभारी संदीप कुमार, गिद्धौर थाना प्रभारी कुमार गौतम समेत कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel