25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेंचूरी एरिया में अवैध रूप से बड़े पैमाने पर हो रही हैं केंदू पत्ते की खरीदारी

जिले के लावालौंग व कुंदा के सेंचुरी एरिया में अवैध रूप से केंदू पत्ता (बीड़ी पत्ता) खरीदारी की जा रही है. कई जगहों पर खलिहान खोल कर पत्ते की खरीदारी की जा रही है

18 सीएच 14- सेंचूरी एरिया में खरीदा गया केंदू पत्ता. चतरा. जिले के लावालौंग व कुंदा के सेंचुरी एरिया में अवैध रूप से केंदू पत्ता (बीड़ी पत्ता) खरीदारी की जा रही है. कई जगहों पर खलिहान खोल कर पत्ते की खरीदारी की जा रही है. वन्य प्राण अश्रायणी क्षेत्र में लकड़ी से लेकर अन्य सामान की कटाई व तोड़ाई पर पूरी तरह प्रतिबंधित है. इसके बावजूद केंदू पत्ता ठेकेदारो के द्वारा अवैध रूप से पत्ता की खरीदारी की जा रही है. पत्ते की खरीदारी चतरा, पलामू के ठेकेदारो के द्वारा की जा रही है. हर वर्ष की तरह इस बार भी उक्त क्षेत्र में केंदू पत्ता की खरीदारी हो रही है. हर वर्ष अवैध रूप से करोड़ो रुपये की केंदू पत्ता की खरीदारी की जा रही है. वन विभाग द्वारा कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की जाती है. केंदू पत्ता की खरीदारी की जानकारी वन विभाग को होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिसके कारण सेंचूरी एरिया से बड़े पैमाने पर पत्ते की तुड़ाई हो रही है. उक्त क्षेत्र के अलावा अन्य प्रखंडो में भी केंदू पत्ता की खरीदारी शुरू हो गयी है. लेकिन मजदूरी अभी तक निर्धारित नहीं हुई. सूत्रों का कहना हैं कि कुछ ठेकेदार सेंचुरी एरिया के बाहर जंगल का कम रेट में टेंडर लेते हैं और उसके नाम पर सेंचुरी एरिया का बड़े पैमाने पर पत्ते की खदीदारी करते हैं. इससे ठेकेदार दोगुना लाभ लेते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel