प्रतापपुर. रामपुर स्थित सामुदायिक भवन में गुरुवार को राजद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता अतीक मंसूरी ने की. बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में बीआरओ चंद्रदेव यादव व एबीआरओ के रूप में वकील खान उपस्थित थे. इस दौरान 2025-28 के लिए राजद प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव कराया गया. पूर्व राजद अध्यक्ष खेदु यादव ने ही नामांकन पत्र दाखिल किया, जिस कारण उन्हें निर्विरोध दोबारा अध्यक्ष चुना गया. अध्यक्ष बनने के बाद कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर व मिठाई खिला कर बधाई दी. मौके पर प्रदीप यादव, सुमन गुप्ता, सहेंद्र यादव, अखिलेश यादव, विशाल यदुवंशी, मनीष यादव, पवन यादव, अशोक भोगता, मंटू यदुवंशी, रिजवान खान, भोला साई, शाहीन खान, खुर्शीद आलम, इंद्रजीत गुप्ता, कमलेश यादव समेत अन्य उपस्थित थे. संचालन प्रतीक प्रकाश अंगार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है