प्रतापपुर. प्रखंड के चंद्रीगोविंद पंचायत के चट्टीअनंतपुर गांव निवासी मजदूर 28 वर्षीय उपेंद्र भारती (पिता सुदेशी भारती) की मौत छत्तीसगढ़ के रायपुर के स्टील प्लांट में हो गयी. उसकी मौत छह मई को हुई. उसका शव बुधवार की संध्या घर पहुंचा. शव देखते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे, जिससे माहौल गमगीन हो गया. मृतक के भाई धर्मेंद्र भारती ने बताया कि भाई रायपुर स्टील प्लांट में मजदूरी करता था. इस दौरान प्लांट में ब्लास्ट हुआ, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने सरकार व जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है. घटना की जानकारी पाकर मुखिया पति जितेंद्र सार्थक मृतक के घर पहुंच कर घटना पर दुख व्यक्त किया. बताया कि पत्नी को पेंशन, आवास, पारिवारिक लाभ समेत अन्य लाभ दिलाया जायेगा. मृतक के पत्नी के अलावा दो छोटे-छोटे बच्चे हैं.
अफीम की तस्करी का एक और आरोपी गिरफ्तार, जेल
गिद्धौर. पुलिस ने अभियान चला कर अफीम तस्करी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान किशोर दांगी (पिता त्रिभुवन दांगी) के रूप में की गयी, जो गिद्धौर ठाकुर बारी टोला का रहने वाला है. थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि एक दिन पूर्व सात किलो 316 ग्राम अफीम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया था. इसी मामले में वह फरार था. छापामारी अभियान चला कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इसमें संलिप्त अन्य तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी अभियान जारी है. छापामारी टीम में एसडीपीओ शुभम कुमार खंडेलवाल के अलावा थाना प्रभारी , एसआई अशोक कुमार पांडेय व जवान शामिल थे. बता दें कि पुलिस कई तस्करों को हिरासत में लेकर थाना में पूछताछ कर रही है. इनकी निशानदेही पर पुलिस बड़े तस्करों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है