28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लकलकवानाथ शिव मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, लगे जयकारे

सावन की पहली सोमवारी पर शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

चतरा. सावन की पहली सोमवारी पर शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार शिवालयों में लगी थी. भक्तों ने हर..हर..महादेव के जयकारे से साथ जलाभिषेक किया. सबसे अधिक भीड़ शहर के प्रसिद्ध कठौतिया व लकलकवानाथ शिव मंदिर में देखी गयी. श्रद्धालुओं ने यहां फूल, बेलपत्र व अन्य पूजन सामग्री चढ़ाकर भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान गणेश, कार्तिकेय की पूजा-अर्चना की. कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने रुद्राभिषेक किया. महिलाएं दिन भर उपवास पर रहीं. प्रखंडों में भी सोमवार को शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. श्रद्धालु नदियो से जल उठाकर शिव मंदिर पहुंचे और शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. जिला मुख्यालय के शिव मंदिरों के साथ-साथ सिमरिया, हंटरगंज, टंडवा, इटखोरी, मयूरहंड, कान्हाचट्टी, गिद्धौर, लावालौंग, पत्थलगड्डा, कुंदा, प्रतापपुर प्रखंड में स्थित शिवालयो में भी दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.

महादेव मठ में उमड़ी भीड़: कुंदा. महादेव मठ के सहस्त्र शिवलिंग पर पहली सोमवारी को 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. श्रद्धालुओं ने जल, दूध, बेलपत्र चढ़ाया. हर..हर.. महादेव, जय भोलेनाथ के जयकारों से माहौल गूंजायमान रहा. पूजा-अर्चना के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था. भक्त गेरुवा वस्त्र धारण कर शिव गुफा में कतारबद्ध होकर जलाभिषेक व पूजा-अर्चना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel