हंटरगंज. प्रखंड के गोसाईडीह स्थित लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय में शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व रामविलास पासवान की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेम सिंह ने की, संचालन अमरेंद्र कुमार केसरी, जयहिंद पासवान ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जनार्दन पासवान शामिल हुए. इस दौरान उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किये गये. विधायक ने कहा कि स्व रामविलास पासवान ऐसे नेता थे, जिन पर कोई दाग नहीं लगा. उनकी जीवनी से युवाओं को प्रेरणा लेने की जरूरत है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को मजबूती से काम करने की बात कही. मौके पर चंद्रिका यादव, जगन्नाथ पासवान, मनोज सिंह गुप्ता, संतोष सिंह, सुनील सिन्हा, बचन पासवान, विजय पासवान, रामस्वरूप पासवान के अलावा काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है