28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गेरूवा नदी पर पुल निर्माण कार्य के लिए लिखा पत्र

बाजारटांड़ स्थित बडकी नदी पर पुल निर्माण कार्य प्रारंभ करने को लेकर ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव को पूर्व विधायक किसुन दास ने पत्र लिखा है.

चतरा. बाजारटांड़ स्थित बडकी नदी पर पुल निर्माण कार्य प्रारंभ करने को लेकर ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव को पूर्व विधायक किसुन दास ने पत्र लिखा है. पत्र में कहा है कि गेरूवा नदी पर पुल निर्माण कार्य के लिए ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा छह करोड़ 45 लाख 87 हजार 900 रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति पूर्व में प्राप्त हो चुकी है. संबंधित कार्य का टेंडर भी जारी कर दिया गया था. लेकिन अबतक टेंडर फाइनल नहीं होने के कारण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है. इस पुल के निर्माण की मांग यहां की जनता का वर्षों पुरानी मांग रही है. यह पुल न केवल आवागमन को सुगम बनायेगा, बल्कि आपातकालीन स्थितियों में भी स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि व बाजार तक पहुंचने में आसानी होगी. यह पुल हजारीबाग व चतरा जिला को जोडने वाली महत्वपूर्ण पुल है. उन्होंने लोकहित में पुल निर्माण अविलंब शुरू करने की मांग की है.

लोकहित अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता होंगे राजद में शामिल

चतरा. लोकहित अधिकार पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुरारी साव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहु के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता राजद में शामिल होंगे. रांची में 13 जुलाई को राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव, श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव, राजद बिहार के प्रधान महासचिव रणविजय साहु की उपस्थिति में राजद की सदस्यता ग्रहण करेंगे. चतरा से संजय कुमार स्नेही, अशोक कुमार डोम, शंभु प्रजापति समेत अन्य कार्यकर्ता राजद का दामन थामेंगे. उन्होंने बताया कि अन्य जिले से भी काफी संख्या में लोकहित अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता राजद में शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel