जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक चतरा. जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक थाना रोड स्थित पार्टी कार्यालय में सोमवार को जिलाध्यक्ष प्रमोद दुबे की अध्यक्षता में हुई. जिसमें तीन मई को रांची के धुर्वा में आयोजित संविधान बचाओ रैली को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. जिले से काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से रैली में शामिल होने की अपील की गयी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि रैली की सफलता को लेकर जिले में जोर-शोर से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. कई जगहों पर होर्डिंग, बैनर लगाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि संविधान के साथ छेड़छाड़ हो रही है, इसे हमें बचाना है. केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष के नेताओं को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की और आतंकियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. मौके पर जिला उपाध्यक्ष रवींद्र कुमार सिंह, ओमप्रकाश पाठक, महासचिव राजवीर, मो नसीरउद्दीन अंसारी के अलावा प्रेम रंजन पासवान, यूथ जिलाध्यक्ष मोती पासवान, गुलाम रसूल, दिनेश यादव, रूस्तम अंसारी, आभा ओझा, लक्ष्मी साहू, महेंद्र प्रसाद साहू, महावीर दांगी, दीपक कुमार सिंह, रकीबुल इमाम, अंकित कुमार, विकास कुमार सिंह, मो उद्दीन, रवि गुप्ता, प्रमोद तुरी, संतोष केसरी, सैयद अजीमउद्दीन ख्वाजा, सत्येंद्र दास, इंद्रजीत समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है