26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भजपा के सक्रिय सदस्य सम्मेलन में हुई कई निर्णय

भाजपा जिला कार्यालय में बुधवार को चतरा और सिमरिया विधानसभा स्तरीय सक्रिय सदस्य सम्मेलन जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोगता की अध्यक्षता में हुआ.

चतरा. भाजपा जिला कार्यालय में बुधवार को चतरा और सिमरिया विधानसभा स्तरीय सक्रिय सदस्य सम्मेलन जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोगता की अध्यक्षता में हुआ. मौके पर साप्ताहिक सेवा पखवारा, गांव चलो अभियान, रात्रि प्रवास के तहत सभी केंद्रों पर 10 से 12 अप्रैल को समीक्षात्मक बैठक करने, आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय, पशु चिकित्सालय समेत अन्य केंद्रों का दौरा कर सफाई करने तथा भाजपा के झंडे के साथ पंचायतों में जुलूस व चौपाल कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया. इस दौरान विधायक जनार्दन पासवान ने पीएम नरेंद्र मोदी के 11 वर्ष के कार्यकाल पर विस्तार से चर्चा किया. बरही विधायक मनोज यादव ने कहा कि आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा है. जनसंघ की बुनियाद डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने रखी थी. आज पार्टी ऐतिहासिक पड़ाव पर है. इस अवसर पर सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल के अलावा प्रदीप सिंह, मिथिलेश गुप्ता समेत कई उपस्थित थे.

डीएसइ ने दो विद्यालयों का किया निरीक्षण

गिद्धौर. जिला शिक्षा अधीक्षक रामजी कुमार बुधवार को पीएम श्री मध्य विद्यालय गिद्धौर का निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय संचालन व गतिविधियों व मध्याह्न भोजन की जांच की. उन्होंने शिक्षकों को विद्यालय का बेहतर संचालन करने का निर्देश दिया. इसके बाद वे उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सिमरातरी पहुंचे. यहां भी उन्होंने शिक्षकों से बेहतर तरीके से विद्यालय का संचालन करने की बात कही. बताया गया कि जिला शिक्षा अधीक्षक फिलहाल प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के प्रभार में भी हैं. इसे लेकर उन्होंने विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया.

प्रवेश परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी

चतरा. डिस्ट्रिक सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस चतरा में नामांकन के लिए हुई प्रवेश परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है. यूकेजी से नौवीं कक्षा तक नामांकन के लिए उक्त परीक्षा हुई थी. प्रधानाध्यापक सतीश लाल गुप्ता ने सफल छात्र-छात्राओं को एक सप्ताह के अंदर विद्यालय में आकर नामांकन लेने की बात कही. प्रवेश परीक्षा पास करने वालों में से अगर बच्चा नामांकन नहीं लेता है, तो उसकी जगह पर वेटिंग लिस्ट में शामिल बच्चों का नामांकन किया लायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel