11 सीएच 17- जिप सदस्य व अन्य. पत्थलगड्डा. पत्थलगड्डा गांव स्थित गुंजरी-गेट के समीप सपोर्ट कार्यालय में बुधवार को समीक्षा बैठक हुई. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सीओ सह बीडीओ उदल राम व जिप सदस्य रामसेवक दांगी उपस्थित हुए. इस मौके पर सीओ सह बीडीओ ने कहा कि प्रखंड के चार पंचायत के 15 गांव में समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत एचडीएफसी बैंक के सीएसआर मद के सहयोग व सपोर्ट संस्था के तकनीकी सहयोग से परियोजना संचालित है, बैठक में परियोजना द्वारा चल रहे संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए कई दिशा निर्देश भी संस्था के पदाधिकारियों को दी. उन्होंने विशेष रूप से सौर ऊर्जा संचालित लघु सिंचाई प्रणाली, सोलर स्ट्रीट लाइट, पोषण वाटिका, उद्यमी किसान, नवीनीकरण मॉडल आंगनबाड़ी के कार्यों को सराहा. जिप सदस्य ने कहा कि परियोजना द्वारा किसानों को नई तकनीकि, प्रशिक्षण, क्षेत्र- भ्रमण कराकर खेती-बाड़ी कार्यों में किसानों को उद्यमी बनाया जा रहा है. मौके पर सपोर्ट संस्था के अक्षयानंद पाठक, मोनु कुमार सिंह, संजय कुमार, अमन राज, बबलु ठाकुर, प्रवेश ठाकुर, स्वीटी कुमारी, कांति कुमारी, संगीता देवी, मधु कुमारी, आशा कुमारी, किरण देवी, सोनी देवी, उमेश प्रसाद आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है