चतरा. जैक इंटर कला (आर्ट्स) के जिला टॉपर मधु कुमारी बनी. वह गिद्धौर के इंद्रजीत साव की पुत्री है. उसके पिता राजमिस्त्री है. मधु प्लस टू गंगा स्मारक हाई स्कूल गिद्धौर की छात्रा है. उसने सफलता का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों को दिया. मधु कुमारी ने जिला टॉपर बनने पर खुशी जाहिर करते हुए कही कि जिला टॉपर बनने की उम्मीद थी. वह आगे की पढ़ाई कर सिविल सर्विसेज में जाना चाहती है. बताया कि काफी मेहनत करने से यह सफलता मिली है. उसने कहा कि स्कूल के साथ-साथ सेल्फ स्टडी व मोबाइल के माध्यम से तैयारी की थी. शिक्षकों का काफी सहयोग रहा. मधु की मां लीला देवी ने कहा कि बच्ची को पढ़ाई में दिक्कत नहीं हो, इसे लेकर घर का कार्य खुद करती थी. हमेशा उसे पढ़ाई पर ध्यान देने की बात कहा करती थी. पुत्री की सफलता पर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं. मधु की सफलता पर मां व अन्य परिजनों ने मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है