गिद्धौर. बटेश्वर शिव मंदिर परिसर में कान्यकुब्ज ज्योतिषी ब्राह्मण समाज की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संजय पांडेय ने की. ब्राह्मण समाज के लोगो को संगठित होने पर बल दिया गया. वहीं सड़क दुर्घटना में स्व तुलसी पांडेय के पुत्र कृष्ण पांडेय की मौत को लेकर एक मिनट का मौन रख दिवगंत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. बताया कि दिवंगत के परिजन की स्थिति दयनीय है. श्राद्ध कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के लोगों ने आर्थिक सहयोग का निर्णय लिया. मालूम हो कि मृतक स्व कृष्णा पांडेय की पत्नी व एक पुत्री पैर से विकलांग हैं. पुत्र मानसिक रूप से बीमार है. बैठक में सुनील पांडेय, शिक्षक प्रमोद पांडेय, शंभु पांडेय, महावीर पांडेय समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है