टंडवा. आम्रपाली कोल परियोजना में तीसरे फेज में खनन कार्य के लिए गुरुवार को भूमि पूजन किया गया. भूमि पूजन कैलिवर माइनिंग एंड लॉजिस्टिक के प्रोजेक्ट मैनेजर संजीव अग्रवाल सहित कुंदन पांडेय, मोहित सिंह, बलराम सिंह व आदित्य कुमार ने किये. इसके बाद परियोजना के मैनेजर एसके सिन्हा ने नारियल फोड़कर शुभारंभ किया. कोयला खनन का टेंडर खुलने के बाद मामला कोर्ट में चला गया था. टेंडर में 18 कंपनियों ने भाग लिया था. जिन कंपनियों को अयोग्य घोषित किया गया था, वे न्यायालय गये थे हाइकोर्ट से फैसला सीसीएल के पक्ष में आने के बाद कंपनी ने पूजा-अर्चना कर कार्य का शुभारंभ किया. इस बार कोयला खनन का टेंडर लेनेकाली कंपनी को ही शिवपुर साइडिंग में कोयला ढुलाई करनी है. इस निविदा की समय सीमा सात वर्ष की है. इसमें कंपनी को 413.59 क्यूबिक मीटर ओबी व 233.32 मिलियन टन कोयला खनन कंपनी को निकालना है. 139 मिलियन टन कोयला शिवपुर साइडिंग तक ढुलाई करनी है. खनन कार्य शुरू होने में वक्त लगेगा. कंपनी कंपनी को कुल 456 हेक्टेयर भूमि में खनन करना है, जिसमें 277 हेक्टेयर वन भूमि शामिल है. शेष अन्य भूमि रैयती या तो सरकारी भूमि है. ऐसे में रैयती भूमि पर जबतक नौकरी व मुआवजा नही मिल जाता कार्य प्रारंभ नहीं होगा. तीसरे फेज में खनन के लिए कुमडांग कला के 300, कुमखुर्द के 225 व उड़सु के 150 घरों को शिफ्ट किये जाने की योजना है, जिसमे 900 परिवार विस्थापित होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है