इटखोरी. बंदर के आतंक से पितीज के ग्रामीण पिछले एक सप्ताह से परेशान हैं. बंदर अब तक दो दर्जन से अधिक बच्चों को काट चुका है. घायल बच्चों को रैबिज की वैक्सीन लेनी पड़ रही है. शुक्रवार को पितीज निवासी रंजीत कुमार शर्मा के बच्चे को बंदर काटने के लिए दौड़ा. इस दौरान बच्चा जमीन पर गिर गया और बेसुध हो गया. ग्रामीणों ने कहा कि वन विभाग को कई बार सूचना दी गयी, लेकिन कोई नहीं आया. बंदर के डर से बच्चे घर से निकल नहीं रहे हैं. सबसे अधिक परेशानी स्कूल जानेवाले बच्चों को हो रही है. माता-पिता बच्चों को स्कूल पहुंचाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है