चतरा. बभने स्थित मनोकामना मंदिर के पास जमीन कारोबारी बंधु यादव पर फायरिंग के मामले में पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पायी है. घटना के दो माह बीतने के बाद भी पुलिस न तो अपराधियों की पहचान हो पायी है और न ही अब तक किसी की गिरफ्तारी हुई है. वहीं इस घटना के बाद से ही पीड़ित का परिवार दहशत के साये में है. गोलीबारी का शिकार बंधु यादव न्याय की आस में दर-दर भटक रहे हैं. आइजी, डीआइजी और एसपी को आवेदन देने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. बंधु यादव के अनुसार चार गोली लगने के बाद भी उसकी जान बच गयी, लेकिन न्याय नहीं मिल पाया है. बता दें कि विगत 11 मई की रात आठ बजे मनोकामना मंदिर के पास उसपर अंधाधुंध फायरिंग की गयी थी. गोली लगने के बाद वह जमीन पर गिर गया था. उसे मृत समझ अपराधी फरार हो गये थे. इस संबंध में सदर थाना कांड संख्या 165/25 के तहत 12 नामजद व कई अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने गोलीकांड के मामले में कई संदिग्धों को हिरासत में लिया, लेकिन अपराधियों का सुराग नहीं मिल पाया. पीड़ित परिवार ने एसपी सुमित कुमार अग्रवाल से मामले की गंभीरता से जांच कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है