28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फायरिंग के मामले में पुलिस का हाथ दो माह बाद भी खाली

बभने स्थित मनोकामना मंदिर के पास जमीन कारोबारी बंधु यादव पर फायरिंग के मामले में पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पायी है.

चतरा. बभने स्थित मनोकामना मंदिर के पास जमीन कारोबारी बंधु यादव पर फायरिंग के मामले में पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पायी है. घटना के दो माह बीतने के बाद भी पुलिस न तो अपराधियों की पहचान हो पायी है और न ही अब तक किसी की गिरफ्तारी हुई है. वहीं इस घटना के बाद से ही पीड़ित का परिवार दहशत के साये में है. गोलीबारी का शिकार बंधु यादव न्याय की आस में दर-दर भटक रहे हैं. आइजी, डीआइजी और एसपी को आवेदन देने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. बंधु यादव के अनुसार चार गोली लगने के बाद भी उसकी जान बच गयी, लेकिन न्याय नहीं मिल पाया है. बता दें कि विगत 11 मई की रात आठ बजे मनोकामना मंदिर के पास उसपर अंधाधुंध फायरिंग की गयी थी. गोली लगने के बाद वह जमीन पर गिर गया था. उसे मृत समझ अपराधी फरार हो गये थे. इस संबंध में सदर थाना कांड संख्या 165/25 के तहत 12 नामजद व कई अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने गोलीकांड के मामले में कई संदिग्धों को हिरासत में लिया, लेकिन अपराधियों का सुराग नहीं मिल पाया. पीड़ित परिवार ने एसपी सुमित कुमार अग्रवाल से मामले की गंभीरता से जांच कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

नहीं मिल पाया है सुराग: अनुसंधानकर्ता : फायरिंग के मामले में केस के अनुसंधानकर्ता एसआइ मनीष कुमार ने कहा कि इस मामले में अब तक 40-50 संदिग्ध लोगो का कॉल डिटेल्स निकाला गया है. अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. संदिग्ध लोगों से लगातार थाना में लाकर पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel