26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोरशेरवा पहाड़ी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा : सांसद

सांसद कालीचरण सिंह बुधवार को नावाडीह बाजोबार स्थित मोरशेरवा पहाड़ी में आयोजित नौ दिवसीय महायज्ञ में शामिल हुए.

पत्थलगड्डा. सांसद कालीचरण सिंह बुधवार को नावाडीह बाजोबार स्थित मोरशेरवा पहाड़ी में आयोजित नौ दिवसीय महायज्ञ में शामिल हुए. जहां यज्ञ व मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों ने स्वागत किया. पहाड़ पर बने मंदिर का जायजा लिया. इस मौके पर सांसद ने कहा कि मोरशेरवा पहाड़ी पर्यटन के रूप में विकसित होगा. यहां बिजली, पानी, सड़क, यात्री शेड, विवाह मंडप की सुविधा उपलब्ध होगी. मौके पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रमेश ठाकुर, पूर्व मुखिया मेघन दांगी, दुल्ली राम दांगी, विनोद दांगी, उमेश यादव, कृष्णा दांगी, भुनेश्वर प्रसाद, केदार दांगी, महादेव राणा, सांसद प्रतिनिधि विनय सिंह, तारकेश्वर राणा, आदित्य राणा, आशीष दांगी समेत कई उपस्थित थे.

सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय में कैरम प्रतियोगिता

चतरा. नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय में प्रथम कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता अंडर-17 व अंडर-19 दो समूहों में एकल व युगल दोनों स्तर पर आयोजित की गयी. अंडर-17 समूह में एकल स्तर पर कक्षा दस के सूरज कुमार व युगल स्तर पर कक्षा नौ के शुभाष कुमार, शानु कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. सभी छात्र गुरुवार को प्रखंड स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे. वार्डन रंजन कुमार की देखरेख में प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel