जोरी.लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से कटैया में कई कच्चे मकान ध्वस्त हो गये. वहीं घर में रखे अनाज व अन्य उपयोगी सामग्री बारिश की में बर्बाद हो गये. कटैया निवासी संगीता देवी, पर्वतिया देवी, पूनम देवी, कविता देवी, प्रयाग यादव, चंदर भुइयां, रामप्रसाद भुइयां व ग्राम घंघरी के अनीता देवी तथा रंजू कुमारी, ग्राम पंचायत सलैया निवासी सविता देवी (पति-मुनेश्वर पासवान), करमा पंचायत के मसोमात पुतुल देवी का मकान ध्वस्त हो गया है. पीड़ित परिवारों के समक्ष सिर छुपाने का संकट उत्पन्न हो गया है. वहीं भोजन के भी लाले पड़ गये हैं. पंचायत के मुखिया ने पीड़ित परिवारों को तत्काल खाद्यान्न उपलब्ध कराने के साथ ही पक्का आवास मुहैया कराये जाने की मांग प्रखंड प्रशासन से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है