चतरा. सांसद कालीचरण सिंह ने रविवार को अपने आवास पर जेपीएससी परीक्षा में सफल भाजपा के गिद्धौर पूर्व मंडल अध्यक्ष लखन दांगी के पुत्र विश्वजीत कुमार को सम्मानित किया. उन्हें अंग वस्त्र भेंट किया. साथ ही मिठाई खिला कर सफलता पर बधाई दी. सांसद ने कहा कि यह सफलता न केवल उनके परिवार के लिए गर्व का विषय है, बल्कि पूरे चतरा व गिद्धौर क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत भी है. उन्होंने कहा कि परिश्रम व लगन से किसी भी मुकाम को पाया जा सकता है. विश्वजीत ने यह साबित कर दिखाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है