इटखोरी. झारखंड कुशवाहा महासभा कोर कमेटी बैठक रविवार को साईं पैलेस में हुई. इसकी शुरुआत बुद्ध व शहीद जगदेव बाबू के चित्र पर पुष्पांजलि कर की गयी. अध्यक्षता पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने की. उन्होंने कहा कि सामाजिक कुरीतियों को दूर करने पर विचार करते हुए कार्यक्रम तय किया जाये. समाज में व्याप्त कुरीतियां दहेज प्रथा, विवाह बिछेदन, वधु विवाह, वधु उत्पीड़न, खर्चीली विवाह एवं श्राद्ध, मद्यपान आदि पर रोक लगायी जाये. महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हाकिम प्रसाद महतो ने कहा कि सामूहिक विवाह को प्रोत्साहित करते हुए वर्ष में एक या दो बार आदर्श विवाह कार्यक्रम जिला स्तर पर आयोजित की जानी चाहिए. राज्य पिछड़ा आयोग के सदस्य नरेश वर्मा ने कहा कि समाज के महापुरुषों की जयंती एवं पुण्यतिथि प्रत्येक जिलों में मनाया जाना चाहिये. हजारीबाग जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, गिरीडीह जिप अध्यक्ष मुनिया देवी, महासभ के संगठन सचिव बटेश्वर प्रसाद मेहता, महासचिव सत्यदेव प्रसाद वर्मा, कांग्रेस नेता रविंद्र वर्मा, महिला प्रदेश अध्यक्षा लीलावती मेहता, डॉ आरसी मेहता, इंद्रमती देवी, उचित महतो, लक्ष्मण कुशवाहा, अजय कुशवाहा, शंभु कुमार अधिवक्ता, सोहनलाल मेहता, श्याम सुंदर प्रसाद, जय नारायण मेहता ने भी अपने विचार रखे. मौके पर बोकारो के सुनील महतो, धनबाद के लाल बाबू सिंह कुशवाहा, चतरा के केदार प्रसाद दांगी, लातेहार के भुषण कुशवाहा, हजारीबाग के मुकुटधारी महतो, रामगढ़ के चतुर्भुज कश्यप, कोडरमा से सुरेन्द्र मेहता, प्रियंका देवी आदि ने विचार रखा. कार्यक्रम का संचालन देव चरण दांगी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है