टंडवा. नगर भवन में गुरुवार को राजद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता सुभाष यादव ने की. संचालन मोहन राणा ने किया. बैठक में शारदा देवी व दिलीप यादव निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में उपस्थित थे. इस दौरान नीरज तिवारी को दोबारा प्रखंड अध्यक्ष चुना गया. निर्वाचित पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को प्रमाण पत्र दिया. वहीं नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष नीरज तिवारी ने कहा कि राजद गरीबों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और वंचित तबकों के हक व अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा तत्पर है. संगठन को मजबूत बनाने के लिए युवाओं की भागीदारी जरूरी है. मौके पर जिप सदस्य सुभाष यादव,मोहन राणा, जियाउल अंसारी,रामजतन यादव,मोईन अंसारी, रामदेव गंझू, उपेंद्र यादव, सुरेश यादव, मोबिन अंसारी, गुलाम सरवर समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है