23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गरीबों को मिलनेवाले अनाज में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

खाद्य, सार्वजनिक एवं उपभोक्ता विभाग की केंद्रीय जांच टीम ने बुधवार को कई पैक्स व पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया.

चतरा. खाद्य, सार्वजनिक एवं उपभोक्ता विभाग की केंद्रीय जांच टीम ने बुधवार को कई पैक्स व पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान अनाज के भंडारण, वितरण प्रक्रिया, लाभुकों की सूची व दुकानों के संचालन व्यवस्था की जानकारी ली. केंद्रीय टीम में निदेशक गोकुल नगरकोटी व सेक्शन ऑफिसर रामानंद मीणा शामिल थे. पदाधिकारियों ने कुल्लू मोड़ स्थित एफसीआइ गोदाम, दारियातू पैक्स, हफुआ पैक्स, चतरा नगर के मनीष कुमार गुप्ता, टीकर के रामदेव पासवान की पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान किसानों व कार्डधारियों से जानकारी ली. स्टॉक की उपलब्धता, गुणवत्ता व पारदर्शिता की स्थिति का अवलोकन किया. पदाधिकारियों ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की बेहतरी के लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. टीम ने कहा कि गरीबों के हक के राशन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. निरीक्षण रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपी जायेगी. मौके पर डीएसओ, चतरा एमओ अमिय कुमार, हंटरगंज एमओ अर्जुन कुमार शामिल थे. कुछ डीलरों ने कमीशन नहीं मिलने की शिकायत की, इस पर टीम के पदाधिकारियों ने कहा कि रिपोर्ट में इसका जिक्र किया जायेगा. पदाधिकारी ने डीलरों को राशन वितरण के साथ-साथ अन्य रोजगार करने की बात कही. इसके पूर्व मंगलवार की देर शाम चतरा पहुंचने पर टीम के पदाधिकारियों को एसी अरविंद कुमार, डीएसओ मनींद्र भगत ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel