टंडवा. थाना क्षेत्र के सराढू-टंडवा मुख्य पथ के किनारे एक नवजात के मिलने से शुक्रवार की सुबह लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. गांववालों ने नवजात पर नजर पड़ते ही सूचना प्रशासन को दी. सूचना पाकर सीओ विजय कुमार दास ने स्वास्थ्य विभाग को नवजात को तुरंत अस्पताल ले जाने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य सहिया कांति देवी व ग्रामीण नारायण रजक उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों की देखरेख में इलाज शुरू हुआ. बाद में स्थिति को गंभीर देख नवजात को हजारीबाग रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान नवजात की मौत हो गयी. हजारीबाग मुक्ति धाम सेवा संस्थान के नीरज पासवान ने बताया कि बच्चे का पोस्टमार्टम हो गया है. नवजात के शव को 72 घंटे तक अस्पताल में रखा जायेगा. कोई दावेदार के नहीं आने पर अंतिम संस्कार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है