मयूरहंड. थाना क्षेत्र के हुसिया गांव में एक नवविवाहिता छोटी कुमारी (20) पति-राहुल रवानी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. जानकारी के अनुसार नौ माह पूर्व हजारीबाग जिला के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के डाटो गांव निवासी छोटी कुमारी की शादी मयूरहंड थाना क्षेत्र के हुसिया गांव में हुई थी. मृतका का पति मुंबई में काम करता है. सास व ससुर आसनसोल में रहते हैं. नवविवाहिता हुसिया गांव स्थित ससुराल में मौसी सास के साथ रहती थी. थाना प्रभारी आशीष प्रसाद ने कहा कि प्रथम दृष्टया नवविवाहिता ने फांसी लगायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है