प्रतापपुर. प्रखंड के चन्द्रीगोविंदपुर पंचायत के रोजगार सेवक गौतम कुमार दांगी की बाइक से एक नीलगाय शुक्रवार को टकरा गयी. इस हादसे में रोजगार सेवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना पाकर बीडीओ अभिषेक पांडेय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और जानकारी ली. जानकारी के अनुसार रोजगार सेवक चन्द्रीगोविंदपुर से काम कर बाइक से प्रखंड कार्यालय लौट रहे थे, इसी दौरान शंकरपुर के पास जंगल की झाडी से अचानक एक नीलगाय सामने आयी और बाइक से टकरा गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है