हंटरगंज. सामुदायिक स्वासथ्य केंद्र में शनिवार को निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी मरीजों के बीच पोषण टोकरी का वितरण किया गया. वितरण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वेदप्रकाश ने किया. उन्होंने कहा कि सीसीएल व सिन्नी संस्था के संयुक्त तत्वाधान में 61 मरीजों के बीच पोषण का वितरण किया गया. उन्होंने मरीजों को समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने, नियमित वजन कराने, हिमोग्लोबिन, बलगम की जांच कर दवा का सेवन करने की बात कही. मौके पर बीपीएम संजय सिन्हा, एसटीएस लक्ष्मण कुमार, बीडीएम ओमप्रकाश कुमार, बैम रवि कुमार पांडेय, लैब टेक्नीशियन देवानंद कुमार, मुंतजीर समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है