टंडवा. थाना क्षेत्र के राहम पथ पर शुक्रवार को दो बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी, जिसमें बौधा उरांव (40) की मौत हो गयी. वहीं छठ्ठु उरांव घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, दोनों अपनी-अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे. इस दौरान दोनों बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी. राहम पंचायत के पूर्व मुखिया अक्षयवट पांडेय ने बताया कि बौधा उरांव को गंभीर हालत में बड़कागांव अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. वहीं छट्ठू उरांव का इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है