चतरा. जिला टेंपो चालक संघ का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विनिता कुमारी से मिला और मांग पत्र सौंपा. वहीं टेंपो चालकों की समस्याओं से अवगत कराया. संघ के अध्यक्ष राजू कुमार दबगर ने कहा कि बस स्टैंड में ठेकेदार की ओर से पूरे नगर के सड़क परिवहन को अपने कब्जे में लेकर शहर की सड़क पर गुजरनेवाले वाहनों से वसूली की जा रही है. उन्हें कोई सुविधा भी नहीं दी जा रही है. चतरा में टैक्स में बढ़ोतरी की गयी है. जीएसटी सहित 24 रुपये टैक्स वसूले जा रहे हैं. हजारीबाग में दस रुपये टैक्स है. कार्यपालक पदाधिकारी से बस स्टैंड के ठेकेदार द्वारा मनमानी वसूली पर रोक, टेंपो चालको से पांच रूपये टैक्स लेने, ऑटो चालको के लिए पड़ाव, कैंटीन, रैन बसेरा की व्यवस्था, ऑटो चालकों का दुर्घटना बीमा व चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में लक्ष्मीकांत शुक्ला, उपाध्यक्ष अनिल यादव, रूपलाल साहू, कोषाध्यक्ष नरेश साहू, मिथिलेश यादव, प्रयाग यादव, मो इमाम, अकरम समेत कई शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है