च… टंडवा. एनटीपीसी परियोजना से विस्थापित व प्रभावित वाहन मालिकों ने एनटीपीसी परियोजना से फ्लाइ ऐश ढुलाई में बाहरी वाहन के परिचालन को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. बताया कि एनटीपीसी परियोजना निर्माण में सारी जमीन चली गयी. जमीन के बदले मिला मुआवजा से रोजगार के उद्देश्य से हाइवा व ट्रक खरीदा. पूर्व में हमारे वाहन फ्लाई ऐश में चल रहे थे. नये टेंडर में विस्थापित प्रभावित वाहनों को दरकिनार कर बाहरी टिप ट्रेलर का ढुलाई में उपयोग किया जा रहा है. विस्थापित व प्रभावित के पास 16 चक्का वाहन है. उपायुक्त से बाहरी वाहनों का परिचालन बंद कराने की मांग की. कहा कि टिप ट्रेलर का परिचालन बंद नहीं होने पर वाहन मालिक हड़ताल पर जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है