टंडवा. थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव के मधवापुर टोला में मंगलवार को तेज बारिश के दौरान वज्रपात से बिलासो देवी (45) पति-महादेव महतो की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार महिला किशनपुर के मधवापुर टोला स्थित अपने खेत में धान की रोपनी कर रही थी. इस दौरान बारिश के साथ वज्रपात की घटना हुई, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. बता दें कि पूर्व में उसकी बेटी की मौत भी वज्रपात से हो गयी थी. उस वक्त गांव के तीन बच्चों की मौत हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है