गिद्धौर. बारीसाखी पंचायत भवन में सोमवार को मुखिया सुमीरा कुमारी की अध्यक्षता में पंचायत कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित वार्ड सदस्यों ने पंचायत में विकास की चर्चा किया. हालांकि कार्यकारिणी की बैठक में सदस्यों की उपस्थिति कम होने के कारण बैठक स्थगित किया गया. बताया गया कि सात माह बाद पंचायत कार्यकारणी की बैठक आयोजित की गयी, लेकिन सदस्यों की उपस्थिति नहीं होने के कारण बैठक आगामी पांच अगस्त को पुनः रखा गया है. बैठक में पंचायत सचिव दिगंबर पांडेय, रोजगार सेवक पार्वती कुमारी, उप मुखिया विकास पांडेय समेत वार्ड सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है