चतरा. जिले में संचालित विकास योजनाओं के क्रियान्वयन व सेवा वितरण की वस्तुस्थिति का जायजा लेने शुक्रवार को उपायुक्त कीर्तिश्री जी पत्थलगड्डा पहुंचीं. उन्होंने कई योजनाओं व संस्थाओं का स्थल निरीक्षण कर पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई, दवा भंडारण, चिकित्सकों व कर्मियों की उपस्थिति व मरीजों को दी जानेवाली सुविधाओं की जानकारी ली. उपस्थित चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों को बेहतर सुविधा देने की बात कही. इस दौरान नावाडीह के कई पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि राशन वितरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. वहीं प्रखंड मुख्यालय स्थित शराब दुकान का निरीक्षण कर दुकानदार को 18 वर्ष से कम उम्र के किशोरों को शराब नहीं देने की बात कही. इस दौरान उपायुक्त में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का भी निरीक्षण किया. विद्यालय भवन के छत से पानी रिसाव को देख नाराजगी जतायी. तत्काल एसडीओ को जांच कर प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया. मौके पर एसडीओ सन्नी राज, डीइओ दिनेश कुमार मिश्र, जिला नियोजन पदाधिकारी मनु कुमार, बीडीओ उदल राम समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है