चतरा. सर्वजन पेंशन योजना के तहत जिले के एक लाख नौ हजार लाभुकों के बीच अप्रैल व मई माह की राशि का भुगतान कर दिया गया. यह जानकारी सहायक निदेशक समाज सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी सुकरमणि लिंडा ने दी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन के 87 हजार ,विधवा पेंशन के 13 हजार पांच सौ एचआईवी (एड्स) के 280 व स्वामी विवेकानंद नि:शक्त के 72 सौ लाभकों के बीच डीबीटी के माध्यम से राशि का भुगतान किया गया. मंईयां योजना के भुगतान को लेकर कार्य किया जा रहा. बहुत जल्द ही कन्यादान के लाभुकों को भुगतान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है