जोरी. वशिष्ठ नगर थाना में सोमवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ निखिल गौरव कमान कच्छप ने की, जबकि संचालन थाना प्रभारी सुनील कुमार ने किया. बैठक में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व ताजिया समिति के सदस्य उपस्थित थे. इस दौरान मुहर्रम शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. बीडीओ ने सभी अखाड़ा के लोगों से सरकारी गाइडलाइन के अनुसार मुहर्रम मनाने की बात कही. उन्होंने अफवाहों से लोगो को बचने की बात कही. थाना प्रभारी ने कहा कि त्योहार के दौरान शांति भंग करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर एसआइ प्रमोद सिंह, दिलीप नामता, संजीव श्रृंगारी, एएसआइ रमापति कुम्हार, लक्ष्मण यादव, उपप्रमुख राहुल गुप्ता, अखिलेश कुमार, मो शरमद, मो आरिफ, मो नईम, निजामुद्दीन, मो मुमताज, मुखिया पोषण कुमार, विनोद चौरसिया, मनीष कुमार, भैरव सिंह, मनोज सिंह सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है