लावालौंग. थाना परिसर में बुधवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी सुमित कुमार झा ने की, संचालन एसआइ विधायक कुमार यादव ने किया. बैठक में दोनों समुदायों के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे. सीओ ने कहा कि मुहर्रम का पर्व शांति और भाईचारगी का प्रतीक है. इसे सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें. ताजिया जुलूस पूर्व निर्धारित रूट से ही निकाला जायेगा. जुलूस के दौरान किसी भी तरह की अफवाह या विवाद फैलानेवालों पर कार्रवाई की बात कही गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है