22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पानी और बिजली के लिए तरस रही है जनता: भाजपा

बिजली, पानी व भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा ने मंगलवार को मोर्चा खोल दिया.

चतरा. बिजली, पानी व भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा ने मंगलवार को मोर्चा खोल दिया. पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रखंड से लेकर अनुमंडल तक रैली निकाली और धरना-प्रदर्शन किया. चतरा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सह मुख्यालय प्रभारी भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोगता, विशिष्ट अतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक शर्मा, गोबिंद राम दांगी शामिल हुए. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुबोध सिंह गुडू व संजय प्रजापति ने की, संचालन दिनेश यादव ने किया. धरना में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हेमंत सरकार के विरोध में नारेबाजी की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला है, जबकि हेमंत सोरेन सरकार जनता की सुख-सुविधा को छोड़ परिवार के सदस्यों को संतुष्ट करने में लगी है. राज्य में कानून व्यवस्था चौपट है. हत्या, लूट, चोरी, डकैती जैसी घटनाएं चरम पर है. भ्रष्टाचार का आलम यह है कि कार्यालय में बगैर लेनदेन कोई काम नहीं हो रहा है. बिजली की हालत खस्ता है. पूर्व जिलाध्यक्ष सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक शर्मा ने कहा कि झारखंड में यूपीए गठबंधन की सरकार अपाहिज हो चुकी है. जनता पानी के लिए तरस रही है. वर्तमान में छह मेगावाट बिजली चतरा व सिमरिया को दी जा रही है. इससे चार घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है, इस अवसर पर शिवकुमार चौबे, प्रदीप रावत, नगर सांसद प्रतिनिधि गोबिंद राम, भूपेंद्र मिश्रा, काली यादव, अभिषेक केसरी, चंपा सबरी, नीरा देवी, राकेश झा, धर्मेंद्र शर्मा, राजकुमार वर्मा, सत्येंद्र सिंह, धर्मनाथ ठाकुर, बनारस साव, जितेंद्र पांडेय, आईटी सेल राजा मालाकार, प्रदीप महतो, बबलू सिंह, अमरजीत सिंह भोगता, निरंजन कुमार यादव, गणेश साव, धर्मेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, शंकर यादव, नागेश्वर सिंह भोगता, इंद्रजीत सिंह, दुलारचंद साव, सचिंद्र पासवान, अनिल भारती, किशोरी केसरी, सोनू राणा सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel