28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दर्जी बिगहा के लोगों ने सड़क किनारे नाली निर्माण की मांग की

शहर के दर्जी बिगहा के लोगों ने सड़क किनारे नाली बनाने की मांग की है, लोगों का कहना है कि नाली नहीं रहने के कारण परेशानी हो रही है.

25 सीएच 6- नाली निर्माण की मांग करते लोग. चतरा. शहर के दर्जी बिगहा के लोगों ने सड़क किनारे नाली बनाने की मांग की है, लोगों का कहना है कि नाली नहीं रहने के कारण परेशानी हो रही है. बारिश का पानी घरों में घुस जा रहा है, जिससे घरों में रखा सामान बर्बाद हो रहा है. इसे लेकर मुहल्ले के लोगो ने बैठक की. जिसमें सभी ने एक स्वर में नाली निर्माण की मांग की. इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन सौंप कर नाली निर्माण की मांग की. बताया कि जलजमाव होने से मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है. बीमारी की आशंका बढ़ी हुई है. मांग करनेवालो में सुभाष गुप्ता, मो मीनाल, शशि रंजन, मो अनवर, मनीष कुमार, मो आसिफ, मो इरशाद, मो कलाम, अमन कुमार, मो असगर, शमशेर, उफा देवी, रूबी खातुन, अंकित राज, मुनिया देवी, राजीव सिन्हा, उषा देवी समेत काफी संख्या में लोग शामिल है. चार दिनों से मजदूर लापता , परिजन परेशान 25 सीएच 2- उमेश कसेरा (फाईल फोटो). चतरा. शहर के छठ तालाब निवासी मजदूर उमेश कसेरा (50 वर्षीय) चार दिनों से लापता है, जिससे परिजन काफी परेशान हैं. परिजनों ने बताया कि उमेश मेन रोड स्थित जायसवाल होटल में काम करता था. चार दिन पहले काम करने लिए घर से निकला था, जो वापस नहीं लौटा. काफी खोजबीन की, लेकिन कही पता नहीं चला. उमेश की पत्नी सोनी देवी ने पति की गुमशुदगी को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. साथ ही थाना प्रभारी से पति की खोजबीन करने की गुहार लगायी है. उमेश के लापता होने से पत्नी, बच्चे परेशान हैं. यदि किसी को उनके बारे में जानकारी मिले या कहीं दिखे तो 9128602716 पर संपर्क कर सकते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel