21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हंटरगंज समेत कई इलाकों में निकला मुहर्रम का जुलूस

प्रखंड समेत आसपास के इलाकों में मुहर्रम शांति व भाइचारगी के माहौल में मनाया गया.

हंटरगंज. प्रखंड समेत आसपास के इलाकों में मुहर्रम शांति व भाइचारगी के माहौल में मनाया गया. डाहा, मुख्य बाजार, नावाडीह, ऊचला, पींडरी, बिहारी, गोखना, शाही, काशी केबाल, दंतार, डटमी, मायापुर, मीरपुर, भागेबार व आमीन के अलावा दर्जनों स्थानों से आकर्षक ताजिया निकाला गया. ताजिया को भारत का नक्शा, मक्का मदीना, खाने काबा, इंडिया गेट, ऑपरेशन सिंदूर आदि का रूप दिया गया था. इस दौरान जुलूस निकला. जुलूस के दौरान या अली.. या हुसैन..के मारे भी लगे. वहीं खिलाड़ियों ने लाठी-भाला आदि से खेल के करतब दिखाये. ताजिया देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे थे. सभी ताजिया को थाना में लाया गया. यहां प्रथम, द्वितीय व तृतीय आनेवाले को पुलिस प्रशासन ने पुरस्कृत किया. बाद में लोगों ने कर्बला में फातिहा पढ़ी और देश की अमन चैन की दुआएं मांगी. इस दौरान कई स्थानों पर पानी, बिस्किट व शरबत के स्टॉल लगाये गये थे. कर्बला को लाइट से सजाया गया था. वहीं चौक-चौराहों पर सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन व पुलिस पेट्रोलिंग करते नजर आये. मुहर्रम जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर सीओ अरुण मुंडा, बीडीओ निखिल गौरव, कमान कश्यप, पुलिस इंस्पेक्टर पप्पू शर्मा, थाना प्रभारी प्रभात कुमार, वशिष्ठ नगर थाना प्रभारी सुनील कुमार जायजा लेते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel