हंटरगंज. प्रखंड के रामनारायण प्लस टू उच्च विद्यालय में शुक्रवार को केंद्र सरकार की योजना ””एक पेड़ मां के नाम”” अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें शिक्षकों व छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. विद्यालय परिसर में सागवान, नीम, आम, अमरूद, कटहल के पौधे लगाये. मौके पर सब-इंस्पेक्टर राजदेव पांडेय ने कहा कि पेड़-पौधों से हमें ऑक्सीजन मिलता है. उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपने घर में जाकर मां के नाम कम से कम एक पौधा लगाने को लेकर जागरूक किया. प्रधानाध्यापक अनूप कुमार ने छात्रों को पेड़-पौधों की रक्षा करने की बात कही. इको क्लब प्रभारी तिलेश्वर कुमार ने कहा कि पेड़ की रक्षा करना हम सभी का दायित्व है. पेड़ लगाने के लिए लोगों को जागरूक करना चाहिये. ज्यादा पौधारोपण कर पर्यावरण को संतुलित किया जा सकता है. कार्यक्रम में पूर्व प्रधानाध्यापक उमेश कुमार, शिक्षक विनय कुमार सिंह, सीमा गुप्ता, वासिफ रजा, सोहन प्रजापति के अलावा दर्जन छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है