मयूरहंड. धनबाद जिला अंतर्गत बरवाअड्डा की पुलिस रविवार को मयूरहंड थाना पहुंची. मयूरहंड पुलिस के सहयोग से पिपरा गांव में फरार अभियुक्त दिनेश सिंह के घर पर इश्तेहार चिपकाया. साथ ही एक माह के अंदर न्यायालय में सरेंडर करने की चेतावनी दी. उसके खिलाफ बरवाअड्डा थाना कांड संख्या 59/2022 के तहत किसी मामले में लापरवाही से संबंधित मामला दर्ज है. न्यायालय के आधार पर इश्तेहार चिपकाया गया. बरवाअड्डा के एसआइ तामोली सिंह ने कहा कि निर्धारित समय पर आरोपी न्यायालय में उपस्थित नहीं होंगे, तो उनके खिलाफ आदेश जारी कर घर की कुर्की जब्ती की जायेगी. मौके पर मयूरहंड थाना के एसआइ बिपिन बिहारी सिंह, एएसआइ विजय राम समेत कई अन्य जवान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है