चतरा. लावालौंग थाना क्षेत्र के कई गांवों में मंगलवार की रात टीएसपीसी उग्रवादियों ने पोस्टरबाजी कर बीड़ी पत्ता के ठेकेदारों को चेताया है. साथ ही बीड़ी पत्ता मजदूरों को उचित मजदूरी का भुगतान करने को कहा है. सूचना मिलने पर पुलिस गांवों में पहुंची और चिपकाये गये पोस्टरों को हटा दिया. टीएसपीसी के बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के नाम पर पोस्टर चिपकाये गये हैं. पोस्टर में बीड़ी पत्ता ठेकेदारों को चेतावनी देने के अलावा तस्करों के बहकावे में आकर पोस्ता की खेती नहीं करने, बीडी पत्ता मजदूरों को मजदूरी के साथ-साथ समुचित व्यवस्था देने आदि की भी जिक्र किया गया है. यह चेतावनी दी गयी है कि जब तक बकाया मजदूरी का भुगतान नहीं हो जाता, खलिहान से पत्ता का उठाव नहीं होने दिया जायेगा.
मारपीट व वाहन क्षतिग्रस्त करने के मामले में एक गिरफ्तार
प्रतापपुर. थाना क्षेत्र के गजवा के चातर गांव निवासी उपेंद्र यादव पर हुए जानलेवा हमला से आक्रोशित ग्रामीण गजवा-चातर मुख्य सड़क पर उतरे. उन्होंने प्रतापपुर की ओर से पथरा की ओर जा रहे वाहन (डीएल 1 सीएबी-6749) को रोका और वाहन में तोड़फोड़ की. इस घटना में वाहन में सवार पथरा गांव निवासी खुशनसीब आलम घायल हो गये. उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. घायल खुशनसीब ने कहा कि उक्त रास्ते से घर जा रहे थे. इस दौरान लोगों ने वाहन रोक कर गाली गलौज व जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया. लाठी डंडे से वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ मारपीट की. इस संबंध में खुशनसीब ने थाना में आवेदन दिया है. जिसमें उपेंद्र यादव के भाई योगेंद्र यादव सहित 21 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. साथ ही योगेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. अन्य की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है