26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह कल

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 22 जून को विकास भवन स्थित डीएमएफटी हॉल में आयोजित किया जायेगा.

चतरा. प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह-2025 का आयोजन 22 जून को विकास भवन स्थित डीएमएफटी (डीआरडीए प्रशिक्षण हॉल) हॉल में आयोजित किया जायेगा. इसमें मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. समारोह में जैक 10वीं व 12वीं में 80 प्रतिशत व सीबीएसइ से 10वीं व 12वीं में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. वहीं नीट व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होनेवाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त कीर्तिश्री जी, एसपी सुमित कुमार अग्रवाल, राज्य के पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता, जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, सिमरिया एसडीओ सन्नी राज, राजद महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रश्मि प्रकाश समेत अन्य अतिथि मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे. समारोह में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं 22 जून को सुबह दस बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना होगा. समारोह से संबंधित अधिक जानकारी व नाम इंट्री कराने के लिए 72771-01403, 79037-47907, 94311-68144, 94705-62200 पर संपर्क किया जा सकता है. सम्मानित होनेवाले नाम की सूची आगे भी जारी रहेगी. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राएं यदि समारोह में शामिल नहीं हो पायेंगे, उसके अभिभावक समारोह में सम्मान पा सकते हैं. जिनका जैक मैट्रिक व इंटर में 80 प्रतिशत से अधिक और सीबीएसइ 10वीं, 12वीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हैं. अखबार में नाम नहीं छप पाया है, उन्हें भी समारोह में आना है. 22 जून को सुबह नौ बजे आकर अपना रजिस्ट्रेशन करा कर कार्यक्रम में बैठ सकते हैं.

ये हैं प्रायोजक :

राज्य के पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता, वाहन मालिक संघ आम्रपाली टंडवा के अध्यक्ष आशुतोष मिश्रा, मेसर्स पूजा इंटरप्राइजेज के एमडी जयप्रकाश सिंह, भगवती स्टोन वर्क्स देल्हो सिमरिया के अमित कुमार सहाय, जय मां अंबे इंफ्रा प्रलि के एमडी सुबोध कुमार सिंह, समाजसेवी सह युवा व्यवसायी उदय कुमार वर्मा, अभी होम्यो क्लिनिक के संचालक डॉ एमपी यादव, शांति निकेतन मठ एंड मिशन स्कूल परिसर में संचालित इंटर साइंस कॉलेज चतरा शाखा हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel