चतरा. प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह-2025 का आयोजन 22 जून को विकास भवन स्थित डीएमएफटी (डीआरडीए प्रशिक्षण) हॉल में होगा. यहां मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. समारोह में जैक 10वीं व 12वीं में 80 प्रतिशत व सीबीएसइ से 10वीं व 12वीं में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. वहीं नीट व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल विद्यार्थी भी सम्मानित होंगे. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त कीर्तिश्री जी, एसपी सुमित कुमार अग्रवाल, राज्य के पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता, जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, सिमरिया एसडीओ सन्नी राज, राजद महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रश्मि प्रकाश समेत अन्य अतिथि मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे. समारोह में शामिल होनेवाले छात्र-छात्राएं 22 जून को को सुबह नौ बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. समारोह से संबंधित जानकारी के लिए मो-72771-01403, 79037-47907, 94311-68144, 94705-62200 पर संपर्क किया जा सकता है. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राएं यदि समारोह में शामिल नहीं हो पायेंगे, उसके अभिभावक समारोह में सम्मान पा सकते हैं. जिनका जैक मैट्रिक व इंटर में 80 प्रतिशत से अधिक और सीबीएसइ 10वीं, 12वीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हैं. सम्मान पाने वाले विद्यार्थी 22 जून को सुबह नौ बजे आकर अपना रजिस्ट्रेशन करा कर कार्यक्रम में बैठ सकते है. ये हैं प्रायोजक : राज्य के पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता, वाहन मालिक संघ आम्रपाली टंडवा के अध्यक्ष आशुतोष मिश्रा, मेसर्स पूजा इंटरप्राइजेज के एमडी जयप्रकाश सिंह, भगवती स्टोन वर्क्स देल्हो सिमरिया के अमित कुमार सहाय, जय मां अंबे इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के एमडी सुबोध कुमार सिंह, समाजसेवी सह युवा व्यवसायी उदय कुमार वर्मा, अभी होम्यो क्लिनिक के संचालक डॉ एमपी यादव, शांति निकेतन मठ एंड मिशन स्कूल परिसर में संचालित इंटर साइंस कॉलेज चतरा शाखा हैं. ये होंगे सम्मानित : जैक मैट्रिक: नाजरेथ विद्या निकेतन चतरा की बेबी कुमारी, राजू कुमार, इंदुमती टिबड़ेवाल के श्रेया कुमारी, गर्ल हाई स्कूल चतरा की लक्ष्मी कुमारी, बीके प्लस टू उवि कान्हाचट्टी के नैतिक राज गुप्ता, अंजली कुमारी, श्वेता तिवारी, मिनाक्षी कुमारी, रणवीर कुमार, सुप्रिया कुमारी, शुभम कुमार केशरी, सुमित कुमार, मंगेश कुमार पासवान, संध्या कुमारी, निशु कुमारी, प्लस टू उच्च विद्यालय तुलबुल की अंशु कुमारी, कुशुम कुमारी, दिलीप कुमार, नेहा कुमारी, रिंकी कुमारी, अंशु कुमारी, नीलम कुमारी, नेहा कुमारी, मुस्कान कुमारी, मुकेश कुमार यादव, उच्च विद्यालय डुमरी बाराबागी के अभय कुमार, विक्रम राज, नीतेश कुमार, जिया गुप्ता, अंकित कुमार, सौरभ कुमार ठाकुर, अंकित कुमार, चांदनी कुमारी, उषा कुमारी, आशीष कुमार, स्वामी विवेकानंद प्लस टू उवि मयूरहंड की सजना कुमारी, कार्तिक कुमार, रजनी कुमारी, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय मयूरहंड की श्रुति कुमारी, काजल कुमारी, चाहत कुमारी, उत्क्रमित उवि सोकी की शिवानी कुमारी, रितेश कुमार राणा, रिया कुमारी, स्वामी विवेकानंद शैलजा गिरिजा उवि करमा के राजेश कुमार, दिव्यांश कुमार, अभिषेक कुमार, हरिजन जनता उवि मंझगावां के सन्नी कुमार यादव, राजन कुमार वर्मा, नीरज कुमार धीरज, सानिया प्रवीण, कंचन कुमारी, भूमिका कुमारी, प्रियांशु कुमार सिंह, सोनम प्रवीण, स्वीटी कुमारी, संगम कुमारी, नैंशि कुमारी, प्रतिज्ञा कुमारी, समीर कुमार, अनुराग कुमार, राहुल कुमार यादव, प्रिया कुमारी, सोनाली कुमारी, रेणु कुमारी, सबा नाज़, पूजा कुमारी, अन्नू कुमारी, गणेश कुमार दांगी, विशाल कुमार दास, अनिष्का रानी, साजिया प्रवीण, प्रिंसी कुमारी, समीर कुमार, प्रिया कुमारी, रितिक कुमार यादव, अंजली कुमारी, सागर कुमार भुइयां, अनुराग कुमार यादव, अनूप कुमार, सचिन कुमार दांगी, सोनू कुमार यादव, रिया कुमारी, सृष्टि कुमारी, मोजहिर अंसारी, प्रगति कुमारी, अनन्या राज, अनीश कुमार, श्रुति कुमारी, अमर राज दांगी, तान्या कुमारी, नीतीश यादव, वीर प्रताप सिंह, योगेंद्र गुप्ता, मॉडर्न ऐज पब्लिक स्कूल उपरौंध की निशा कुमारी, साक्षी कुमारी, डिंपल कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, खुशी कुमारी, नेहा कुमारी, अनीश कुमार, जुली कुमारी, जाया कुमारी, आजाद कुमार सिंह, मोली कुमारी, सुमन कुमारी, उत्सव कुमार, सिमरन कुमारी, उज्ज्वल कुमार, सुग्रीम कुमार सिंह, सृष्टि कुमारी आदि शामिल है. जैक इंटर आर्ट्स: बीके प्लस टू उवि कान्हाचट्टी की अंचल कुमारी, साक्षी कुमारी, सरस्वती कुमारी, शीतल कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, रिमझिम कुमारी, सानिया परवीन, अंजली कुमारी, शगुफ्ता आरा, रिया कुमारी, अंचला कुमारी, रिया कुमारी, सुरूचि कुमारी, प्लस टू उच्च विद्यालय तुलबुल की सोनिका कुमारी, प्रतिमा कुमारी, सुनैना कुमारी, पुनम कुमारी, प्रीति कुमारी, पार्वती कुमारी, गंगा स्मारक प्लस टू उवि गिद्धौर के राजकुमार प्रजापति, स्वामी विवेकानंद प्लस टू उवि मयूरहंड की मेधा कुमारी, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय मयूरहंड की सुहानी कुमारी, गायत्री कुमारी, स्वाती कुमारी, उत्क्रमित उवि सोकी की माया कुमारी, प्रीति कुमारी, पूजा कुमारी, सीमा कुमारी, सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज मयूरहंड की अर्पणा कुमारी, अनिश कुमार, पम्मी कुमारी, खुशी कुमारी, संतोष कुमार, सूरज कुमार आदि शामिल है. जैक इंटर साइंस: स्वामी विवेकानंद प्लस टू उवि मयूरहंड के अंकित कुमार आदि शामिल है. सीबीएसइ मैट्रिक: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस चतरा की दिव्या गुप्ता, सोनी कुमारी, हादिया जन्नत आदि शामिल है. नीट सफल विद्यार्थी: चतरा शहर के चौर मुहल्ला निवासी राजेश कुमार सिन्हा, टंडवा के राज सोनी, चतरा शहर की मलाइका फिरदौस आदि शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है