चतरा. शहर के अव्वल मुहल्ला अखाड़ा की ओर से रविवार की देर शाम मुहर्रम को लेकर मिट्टी धरने के लिए जुलूस निकाला गया. जुलूस अव्वल मुहल्ला से शुरू हुआ, जो गुदरी बाजार, केशरी चौक, गंदौरी मंदिर होते हुए जतराहीबाग पहुंचा. वहीं से मिट्टी धर कर वापस मुहल्ला पहुंचा. इस दौरान या अली या हुसैन के नारों से क्षेत्र गूंजता रहा. युवाओं ने कई करतब भी दिखाये. यहां काफी संख्या में लोग शामिल थे. वहीं विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारी व जवान लगे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है